शामली ।नहीं हो रहा सोशल डिस्टेंस का पालन  कई जगह उडाई जा रही है सोशल डिस्टेंस की धज्जियां मोबाइलों की दुकानों पर भी लोगों की भारी भीड भीड के चलते बढ रहा कोरोना संक्रमण के फैलने का खतरा
नहीं हो रहा सोशल डिस्टेंस का पालन 

कई जगह उडाई जा रही है सोशल डिस्टेंस की धज्जियां

मोबाइलों की दुकानों पर भी लोगों की भारी भीड

भीड के चलते बढ रहा कोरोना संक्रमण के फैलने का खतरा

शामली। लाॅक डाउन के दौरान मिली पांच घंटे की छूट के बाद बुधवार को एक बार फिर बाजारों में भारी भीड उमडी। हालत यह थी कि कई जगह सोशल डिस्टेंस की धज्जियां उडाई गई। शहर के हनुमान रोड पर भीड का आलम यह था कि लोगों को निकलने की जगह नहीं मिल रही थी, मोबाइलों की दुकानों पर भी भारी भीड रही। लोगों ने शारीरिक दूरी बनाने से पूरी तरह परहेज किया, वहीं नाला पटरी व बडा बाजार स्थित सब्जी मंडी में लोगों की भीड गायब रही, बेहद कम लोग ही सब्जी की खरीददारी करने पहुंचे लेकिन किराना की दुकानों पर भारी भीड उमडी। 

जानकारी के अनुसार कोरोना वायरस से बचाव के लिए शहर में लाॅक डाउन लागू किया गया है जिसमें लोगों को घरों से बाहर निकलने की अनुमति नहीं है। जिला प्रशासन द्वारा अति आवश्यक चीजों की दुकानों को छोडकर अन्य दुकानों के खोलने पर प्रतिबंध लगा रखा था लेकिन कुछ दिन पूर्व इन दुकानों के अलावा मोबाइल रिचार्ज, कंप्यूटर, फोटो स्टेट, जनरल स्टोर आदि की दुकानों को भी सुबह 7 बजे से दोपहर 12 बजे तक खोलने की अनुमति दे दी गयी थी। जिला प्रशासन की अनुमति मिलने की देर थी कि बाजारों में लोगों का सैलाब उमड पडा। इसी दौरान शामली में कोरोना पाॅजिटिव पांच केस मिलने के बाद बाजारों में एकाएक भीड गायब हो गयी थी, लोग जरूरी सामानों की खरीददारी के लिए ही घरों से बाहर निकल रहे थे। इन पाॅजिटिव केसों में तीन सब्जी व्यापारी होने के चलते नाला पटरी स्थित सब्जी मंडी में भी सन्नाटा सा पसर गया था, लोग सब्जियों व फलों की खरीददारी करने से परहेज कर रहे हैं, केवल किराना की दुकानों पर ही भीड लगी रहती थी लेकिन बुधवार की सुबह एक बार फिर बाजारों में भारी भीड उमड पडी। हालत यह थी कि कई जगह सोशल डिस्टेंस की धज्जियां उडायी गयी। शहर के हनुमान रोड पर भीड का यह आलम था कि निकलने की जगह तक नहीं मिल पायी। वर्मा मार्किट में सैंकडों की संख्या में बाइकों पर लोग मोबाइल रिचार्ज व अन्य कार्यों के लिए पहुंचे, इस दौरान लोगों ने शारीरिक दूरी बनाने से भी परहेज किया। बाइकों की लंबी लाइन में लोग फंसे रहे। वहीं रेलवे रोड पर भी लोग भारी संख्या में अपने-अपने वाहनों में खरीददारी के लिए पहुंचे जिससे एक बार तो वहां जाम के हालात पैदा हो गए। सोशल डिस्टेंस की भी जमकर धज्जियां उडायी गयी। पुलिसकर्मियांे ने कई बार लोगों को फटकार लगाते हुए सोशल डिस्टेंस का पालन करने की हिदायत दी लेकिन इसके बावजूद भी भीड का आलम जारी रहा। मिल रोड पर भी ऐसी ही स्थिति दिखाई दी जहां लोग खरीददारी के लिए पहुंचे। दोपहर बाद धीरे-धीरे दुकानें बंद होने लगी और भीड भी सडकों से गायब हो गयी। वहीं सुबह के समय नाला पटरी स्थित सब्जी मंडी में सन्नाटा पसरा रहा लोगों ने सब्जियों की कम ही खरीददारी की। वहीं गांधी चैंक व बडा बाजार में भी लोगों की भीड भाड रही। लोग वाहन लेकर बाजारों में घूमते नजर आए।