शामली ।नोडल अधिकारी ने किया निकिता पेपर मिल का निरीक्षण
नोडल अधिकारी प्रेम रंजन सिंह ने किया निकिता पेपर मिल का निरीक्षण 

शामली। जनपद के नोडल अधिकारी प्रेम रंजन सिंह ने शनिवार को निकिता पेपर लिमिटेड का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान इण्डस्ट्रीज के स्वामी आयुष बंसल द्वारा बताया कि इंडस्ट्री में क्राफ्ट पेपर बनाया जाता है और हमारे द्वारा क्राफ्ट पेपर को विश्व के कई देशों में निर्यात भी किया जाता है।लाकडाउन से पहले प्रतिदिन लगभग 140 टन क्राफ्ट पेपर प्रति दिन बनाए जाते थे। किन्तु लाकडाउन होने के कारण अब प्रत्येक दिन 95 से 100 के बीच टन क्राफ्ट पेपर प्रति दिन ही बन पाते हैं क्योंकि लाकडाउन से पहले इण्डस्ट्रीज में 130 मजदूर काम करते थे व लाकडाउन के कारण अब केवल 50 मजदूर ही काम कर रहे हैं। इण्डस्ट्रीज में काम करने वाले मजदूरों द्वारा ग्लब्स, मास्क, कैप आदि का प्रयोग किया जा रहा है तथा इण्डस्ट्रीज में सैनेटाइजर पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हैं। समय-समय पर स्टाफ व मजदूरों के स्वास्थ्य की जाँच करायी जाती है। निरीक्षण के अगले क्रम में नोडल आफिसर द्वारा पैसिव क्वारेटिन सैन्टर, आर्चिड रेस्टोरेन्ट का भी निरीक्षण किया गया । 

नोडल आफिसर द्वारा 100 शैय्या युक्त इंस्टीटूयशनल क्वारेंटिन सेन्टर, संयुक्त जिला चिकित्सालय का  निरीक्षण किया गया जिसमें बताया गया कि यहां पर डाक्टरों की टीम लगायी गयी है। यहाँ पर 8 बड़े कमरों में 100 लोगों की व्यवस्था है,एवं इस समय केवल 58 लोग ही क्वारेंटिन सैन्टर में रखे गए हैं। यहाँ पर कोविड-19 संक्रमित लोगों के प्रथम कान्टेक्ट व द्वितीय कान्टेक्ट में आने वाले लोगों को 14 दिन के लिए क्वारेंटिन में रखा जाता है।इन सभी की सैम्पलिंग कराते हुए जाँच करायी जाती है, जिन लोगों की रिपोर्ट पाजिटिव आती है,उन लोगों को यहां से सामुदायिक चिकित्सालय झिंझाना भेज दिया जाता है।अब तक यहाँ से 3 लोगों की रिपोर्ट पाजिटिव आयी है। बताया गया कि 

शुक्रवार को 22 सैम्पल यहाँ से भेजे गए हैं,जिनकी रिपोर्ट आनी शेष है। नोडल आफिसर द्वारा जनपद में बायोमेडिकल वेस्टेज की स्थिति जाने गई जिसमें बायोमेडिकल वेस्टेज के प्रभारी द्वारा नोडल आफिसर को अवगत कराया गया कि सिनर्जी वेस्ट मैनेजमेन्ट मेरठ द्वारा कोविड-19 के अन्तर्गत जनपद के जिला अस्पताल में क्वारेंटिन वार्ड एवं एल-1 हॉस्पिटल सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, झिंझाना एवं एल-2 सम्ब( हास्पिटल सैण्ट आरसी स्कूल झिंझाना से कोरोना वायरस गाइड लाईन के अनुसार बायोमैडिकल वेस्ट का निस्तारण कराया जा रहा है।