स्वास्थ्य विभाग की टीम ने 61 सब्जी व्यापारियों के लिए सैंपल दो सब्जी व्यापारियों के कोरोना पाॅजिटिव मिलने का मामला सुबह के समय दो घंटे सब्जी मंडी खोलने की छूट  बाजारों में सब्जी खरीदने की मची रही होड
स्वास्थ्य विभाग की टीम ने 61 सब्जी व्यापारियों के लिए सैंपल

दो सब्जी व्यापारियों के कोरोना पाॅजिटिव मिलने का मामला

सुबह के समय दो घंटे सब्जी मंडी खोलने की छूट 

बाजारों में सब्जी खरीदने की मची रही होड

शामली। नवीन मंडी में दो सब्जी व्यापारियों के कोरोना संक्रमित होने के चलते बुधवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मंडी पहुंचकर करीब 61 सब्जी व्यापारियों की जांच कर उनके सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिए हैं। इस दौरान सब्जी मंडी को सुबह 5 बजे से 7 बजे तक खोलने की छूट दी गयी। मंडी में केवल सब्जियों के थोक व्यापारियों को ही आने की अनुमति मिली जबकि सब्जी लेने आने वाले व्यक्तियों का प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित रहा। सुबह के समय मिली छूट के दौरान लोगों ने दुकानों व ठेलियों पर सब्जी की खरीददारी की। 

जानकारी के अनुसार जिले में कोरोना संक्रमण केस मिलने के बाद जिले में लाॅक डाउन घोषित कर दिया गया था। सभी संक्रमित व्यक्तियों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था, उपचार के बाद सभी मरीज स्वस्थ हो गए थे जिसके बाद शामली जिले में करीब 18 दिनों से कोई भी संक्रमण का केस नहीं मिला था लेकिन सोमवार की देर रात आई 102 व्यक्तियों की रिपोर्ट में 100 निगेटिव व 2 की पाॅजिटिव रिपोर्ट आने से हडकंप मच गया था। दोनों संक्रमित व्यक्ति सब्जी व्यापारी हैं जिनका सब्जी मंडी में कारोबार है। आनन-फानन में दोनों संक्रमितों को झिंझाना स्थित कोविड-19 हास्पिटल में भर्ती कराया गया है। जिला प्रशासन ने सुरक्षा की दृष्टि से सब्जी मंडी को भी बंद करा दिया था तथा किसी के भी आने पर प्रतिबंध लगा दिया था। देर शाम डीएम ने मंडी पहुंचकर सब्जी व्यापारियों से वार्ता की थी जिसमें सब्जी व्यापारियों ने दुकान में माल रखा होने का हवाला देते हुए मंडी को बंद न करने का अनुरोध किया था लेकिन डीएम ने इससे इंकार करते हुए सुबह 5 बजे से 7 बजे तक ही मंडी खोलने का आश्वासन दिया था। बुधवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सब्जी पहुंचकर करीब 61 सब्जी व्यापारियों के सैंपल लेकर उन्हें जांच के लिए भेज दिए जबकि 20 व्यापारियों के मंगलवार को सैंपल लिए गए थे। इस दौरान मंडी में केवल सब्जी के थोक व्यापारी ही मौजूद रहे जबकि रिक्शा, रेहडा, ई-रिक्शा व सब्जी खरीदने वाले लोगों को आने की अनुमति नहीं दी गयी। मंडी गेट पर पुलिसकर्मियों की तैनाती की गयी है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि अब हाॅट स्पाॅट बनाए गए मौहल्ला पंसारियान व कलंदरशाह में संक्रमित व्यापारियों के आसपास रहने वाले लोगों के सैंपल भी लिए जाएंगे। दूसरी ओर सुबह के समय मिली छूट के दौरान लोगों में सब्जियां खरीदने की होड मची रही। दुकानों व ठेली वालों के यहां लोगों की भीड लगी रही। 

 

इन्होंने कहा...

जनपद शामली की चारों मंडियां शामली, कैराना, थानाभवन व कांधला को प्रातः 7 बजे तक संचालित करने की छूट प्रदान की गयी है जहां केवल फुटकर विक्रेता ही फल व सब्जियों की खरीददारी कर सकेंगे, आम जनता को मंडी में प्रवेश करने की अनुमति नहीं होगी। आम जनता फुटकर विक्रेताओं से बाजारों में स्थित दुकानों पर ही सब्जी व फलों की खरीदारी कर सकते हैं। अगर किसी ने भी आदेशों का उल्लंघन किया तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

जसजीत कौर, जिलाधिकारी शामली