प्रेम विवाह कराने के लिए प्रेमिका ने 112 पर की काल
थानाभवन।
प्रेम विवाह कराने की जिद पर अडी प्रेमिका ने 112 पर काल कर पुलिस प्रोटैक्शन दिलाने की मांग की। पुलिस ने दोनो पक्षों को थाने बुलवाया।
थानाभवन क्षेत्र के एक गांव मे रिस्तेदारी में रह रही शामली निवासी एक युवती ने डायल 112 पर फोन कर पुलिस को सूचना दी कि वह शामली निवासी अन्य समाज के एक युवक से प्रेम करती है जिससे विवाह करना चाहती है। जिसे लेकर परिजन युवती पर अन्य जंगह विवाह करने का दबाव बना रहे है। युवती ने परिजनों के खिलाफ मारपीट करने व दबाव बनाने को लेकर तहरीर दी। पुलिस ने युवती व प्रेमी के परिजनों को थाने बुलवाया है। समाचार लिखे जाने तक दोनो पक्षों में समझौते का प्रयास चल रहा था। उधर युवती प्रेमी के साथ जाने पर अडी थी।