ट्रैक्टर बाईक की टक्कर से महिला की मौत, दो घायल
ट्रैक्टर बाईक की टक्कर से महिला की मौत, दो घायल

कांधला। थाना क्षेत्र के मौहल्ला खैल में गन्ने की ट्रोली व बाईक की टक्कर से बाईक सवार महिला की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने ट्रोली चालक को हिरासत में ले लिया है। घटना के सम्बन्ध में पुलिस ने अभियोग दर्ज कर कार्रवाही शुरू कर दी है। पुलिस ने मृतक के महिला के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है,

म्ंागलवार को मौहल्ला खैल निवासी साहिब पुत्र मेहराज खेत से गेंहू काटने के बाद बाईक सवार होकर अपने घर वापस आ रहा था। उसके साथ परिवार की महिला 55 वर्षीय जैतून पत्नी हमीद बैठी हुई थी। जैसे ही बाइक सवार कस्बे के निकट पहुंचा तो मौहल्ला खैल निवासी ट्रैक्टर चालक कल्लू ने बाइक सवार को पीछे से टक्कर मार दी बाइक में टक्कर लग जाने से बाइक सवार व्यक्ति व महिलाऐं सड़क पर जा गिरी। आरोप है कि ट्रैक्टर की चपेट में आने के बाद महिला जैतून और मार्ग पर खडी इमराना व बबली भी बुरी तरह से घायल हो गई। बाइक सवार घायलों की चीख-पुकार सुनकर दर्जनों लोग मौके पंहुचे और पुलिस को मामले की सूचना देकर मौके पर बुला लिया। पुलिस ने सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थय केन्द्र में भर्ती कराया। डाॅक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया। जबकि अन्य घायलों का उपचार कर रेफर कर दिया। घटना के बाद पुलिस ने ट्रैक्टर चालक को गिरफ्तार कर थाने ले आई। घटना के सम्बन्ध में मृतका महिला के परिजनों ने पुलिस को तहरीर देकर टैªक्टर चालक के विरूद्ध अभियोग पंजिकृत करा दिया है। थाना प्रभारी कर्मवीर सिंह का कहना है कि घटना के सम्बन्ध में साहिब ने अभियोग पंजिकृत कराया है। पुलिस ने चालक को हिरासत में ले लिया है।