लखनऊ ।
उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा ने प्रदेश के सभी उप गन्ना आयुक्तों एवं जिला गन्ना अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा बैठक की। जिसमें उन्होंने गन्ना भुगतान की गति में तीव्रता लाने और जब तक गन्ना किसानों के खेत में गन्ना खड़ा है तब तक शुगर मिलें चलाने के निर्देश दिए।
उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा ने लखनऊ स्थित अपने आवास से प्रदेश से सभी उप गन्ना आयुक्तों एवं जिला गन्ना अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा बैठक की। गन्ना मंत्री ने निर्देश दिए कि वो गन्ने का तुरंत सर्वे कराकर उसकी फीडिंग कराए ओर उनकी पर्ची जारी कराए। जिससे कि गन्ना किसानों का खेतों में खड़ा पिरोई योग्य करना खरीदा जा सके। साथ ही उन्होंने कहा कि किसानों को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना ना करना पड़े इसके लिए अधिकारी व मिल कर्मचारी भी ध्यान रखे। इसके साथ ही उन्होंने मिलो के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह गन्ना किसानों के भुगतान में भी गति बढ़ाएं। इसके अलावा केनयार्ड में स्वच्छता, सोशल डिस्टेनसिंग, पीने के लिये स्वच्छ जल, सम्पूर्ण पेराई क्षमता पर चीनी मिलों का संचालन करते हुए जब तक किसान के खेत मे आखरी गन्ना खड़ा है तब तक चीनी मिल चलाने हेतु निर्देशित किया। सुरेश राणा ने अधिकारियों को निर्देश दिए इस मामले में कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी क्योंकि किसान उत्तर प्रदेश और देश की सरकार की प्राथमिकता है और उनकी समस्याओं का निस्तारण कराना ही सरकार का कर्तव्य है।