विहिप व बजरंग दल ने आयोजित किया पुलिस अभिनंदन कार्यक्रम
कांधला।
बड़ी नहर जाट कॉलोनी में विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के तत्वाधान में पुलिस अभिनंदन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान कार्यकर्ताओं ने पुलिस गश्त के दौरान फूलों की वर्षा करते हुए भारत माता की जय घोष की। विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल की ओर से पुलिसकर्मियों व समाज के अन्य लोगों को मास्क व सैनिटाइजर वितरित करते हुए कोरोना वायरस के प्रति सावधान रहने की अपील की।
विश्व हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष डॉक्टर सुभाष मलिक ने जानकारी देते बताया कि शनिवार को पूर्वी यमुना नहर के निकट काँधला पुरुष के सम्मान में अभिनंदन कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। देर शाम कांधला थाने से क्षेत्र में लॉक डाउन सुरक्षा व्यवस्था के लिए मार्ग पर गश्त कर रही पुलिस पर दर्जनों कार्यकर्ताओं के द्वारा गुलाब की पंखुड़ियों की पुष्प वर्षा की गई। भारत माता की जय घोष के साथ पुलिस कर्मियों का उत्साहवर्धन किया गया। विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने पुलिसकर्मियों व अन्य समाज के को रहना योद्धाओं को सैनिटाइजर मास्क सहित अन्य सामान वितरित कर उत्साहवर्धन किया गया। थाना प्रभारी कर्मवीर सिंह ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि शासन में प्रशासन के आदेशों का प्राथमिकता के साथ पालन कर लागू डाउन के चलते सभी अपने घरों में रहे। किसी भी प्रकार की घटना की सूचना तत्काल स्थानीय पुलिस को देखकर उनका सहयोग करें। इस दौरान संजीव मलिक, पवन कंसल, राजीव जैन, नीरज मलिक , सतबीर वर्मा, नरेश सैनी, नितिन गोस्वामी, रवि चंद्र उपाध्याय, सहित दर्जनों लोग कार्यक्रम में उपस्थित करें।
विहिप व बजरंग दल ने आयोजित किया पुलिस अभिनंदन कार्यक्रम