अपहरण के बाद युवक की गला दबाकर हत्या
पुलिस ने मुख्य आरोपित को किया गिरफ्तार, साथी फरार
शामली। करनाल में मजदूरी कर वापस गांव भैंसवाल लौट रहे एक ग्रामीण की कुछ लोगों ने अपहरण के बाद फिरौती न मिलने पर गला घांेटकर हत्या कर दी गयी। ग्रामीण का शव गांव गोहरनी स्थित एक खेत में पडा मिला। ग्रामीण की हत्या से परिजनों में भी कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। एसपी सुकीर्ति माधव ने भी गढ़ीपुख्ता पहुंचकर मामले की जानकारी ली तथा आरोपितों की जल्द गिरफ्तारी के निर्देश दिए। पुलिस ने मुख्य आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है जबकि उसका साथी अभी फरार है।
गढ़ीपुख्ता क्षेत्र के गांव भैंसवाल निवासी देवेन्द्र पुत्र श्यामा लगभग 15 दिन पूर्व हरियाणा के करनाल मंे मजदूरी करने गया था। गुरुवार को देवेन्द्र अपने गांव वापस लौट रहा था। जब वह शामली पहुंचा तो उसने दोनों बेटियों को एक टैंपों में बैठाकर कुछ सामान लेकर गांव आने की बात कही लेकिन जब देर शाम तक भी देवेन्द्र गांव नहीं पहुंचा तो परिजनों को चिंता हुई। इसी दौरान देवेन्द्र के भतीजे नीरज पुत्र नरेश कश्यप के मोबाइल पर एक कॉल आयी। कॉल करने वाले ने कहा कि देवेन्द्र उनके कब्जे में है और अगर पांच लाख रुपये नहीं दिए तो उसकी हत्या कर दी जाएगी। इस खबर से परिजनांे में हडकंप मच गया। परिजनों ने मामले की जानकारी तुरंत पुलिस को दी जिससे पुलिस विभाग में भी हडकंप मच गया। परिजनों ने गांव के ही ललित पुत्र जसवीर निवासी भैंसवाल के खिलाफ देवेन्द्र का अपहरण करने का आरोप लगाते हुए गढीपुख्ता थाने पर तहरीर दी। थानाध्यक्ष गढीपुख्ता महावीर सिंह व अन्य पुलिसकर्मी भी तुरंत गांव पहुंचे तथा घटना की जानकारी लेकर उच्चाधिकारियों से मामले से अवगत कराया। सूचना पर एएसपी ओपी सिंह सहित गढीपुख्ता, बाबरी, थानाभवन, आदर्श मंडी पुलिस ने अपहृत की तलाश में जंगलों में काम्बिंग शुरू कर दी। पुलिस ने आरोपित की फोन की डिटेल निकालकर उसकी तलाश में कई जगह पर ताबडतोड दबिश भी दी लेकिन उस समय वह हाथ नहीं लग पाया। इसी दौरान पुलिस ने काम्बिंग के दौरान गांव गोहरनी स्थित विपिन राणा के खेत से देवेन्द्र का शव बरामद कर लिया। पुलिस की सूचना से परिजनों में भी कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं एसपी सुकीर्ति माधव ने भी मौके पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली तथा आरोपितों की जल्द गिरफ्तारी के निर्देश दिए। पुलिस ने मिले सुराग के आधार पर मुख्य आरोपित ललित को गिरफ्तार कर लिया जबकि उसका साथी मौके से फरार हो गया जिसकी तलाश में भी दबिश दी जा रही है। एसपी सुकीर्ति माधव ने बताया कि बीती रात पुलिस को सूचना मिली थी कि एक युवक का अपहरण हो गया है जिसे छोडने के लिए पैसे की मांग की जा रही है। पुलिस व सर्विलांस की टीम ने फोन कॉल के आधार पर घटना के मुख्य आरोपित ललित को गिरफ्तार कर लिया है जबकि एक अन्य फरार हो गया। एसपी ने बताया कि उक्त तीनों लोग आपस में बैठकर कुछ खा पी रहे थे, इसी दौरान उनका आपस में विवाद हुआ और विवाद के बाद ललित व उसके साथी ने देवेन्द्र की गला घोंटकर हत्या कर दी। घटना को छिपाने के लिए आरोपित लगातार परिजनों को फिरौती की कॉल करते रहे। रात में ही मुकदमा दर्ज कर लिया गया था। कोई रंजिश का मामला भी प्रकाश में नहीं आया है।